Maharashtra : RBI ने Vasantdada Nagari Sahakari Bank का लाइसेंस रद्द किया | वनइंडिया हिंदी

2021-01-12 20,290

The license of Vasantdada Nagari Sahakari Bank located in Osmanabad, Maharashtra has been canceled. The Reserve Bank gave information about this. RBI says that the bank is unable to make full payment to the depositors in the current financial situation. With the cancellation of the license and commencement of insolvency proceedings, the process of payment to the depositors of Vasantdada Nagari Sahakari Bank will be implemented.

महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में स्थित वसंतदादा नगरी सहकारी बैंक का लाइसेंस रद कर दिया गया है। रिजर्व बैंक ने इसकी जानकारी दी। आरबीआई का कहना है कि यह बैंक मौजूदा वित्तीय स्थिति में डिपॉजिटर्स को पूरा भुगतान करने में असमर्थ है।लाइसेंस रद्द होने और दिवालिया कार्यवाही शुरू होने के साथ ही वसंतदादा नगरी सहकारी बैंक के जमाकर्ताओं को भुगतान की प्रक्रिया अमल में आ जाएगी।

#RBI #Osmanabad #Maharashtra